सरयू नदी कटान मे पक्का मकान समाया तहसील प्रशासन ने किया निरीक्षण बचाव को लेकर राहत कार्य प्रारंभ
नवाबगंज गोंडा-प्राइम समाचार टुडे नवाबगंज क्षेत्र में सरयू नदी के घटते जल स्तर से साकीपुर गांव मे एक मकान कट कर नदी मे समाया करीब दस मकान कटान के कगार पर ।हल्का लेखपाल बताया कि एसडीएम तरबगंज विशाल कुमार ने रविवार को निरीक्षण किया और नदी किनारे मकानों को खाली करा दिया गया है।
साकीपुर गांव का चहलवा मजरा पर सरयू नदी की भृकुटी टेढी होती जा रही है इस गांव के रहने वाले रामरुप यादव कप्तान यादव उभन यादव भाइयो का मकान कट कर सरयू नदी में समा गया है गांव के पूर्व प्रधान छोटे लाल यादव ने बताया कि
चहलवा मजरे मे करीब दस लोगों के पक्के मकान कटान के कगार पर है फिलहाल रामरुप भाइयो का पक्का मकान कट कर पानी मे समा गया है इस कटान के बाबत हल्का लेखपाल ओमप्रकाश वर्मा ने कहा कि एक पक्का मकान कट गया है जिसमे तीन भाई रहते थे इसी के बगल नक्छेद का पक्का मकान कटान के कगार पर है उसे भी खाली करा दिया गया है।
एसडीएम तरबगंज विशाल कुमार ने आज चहलवा के लोगों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है वही छप्पर के कटे मकान को छतिपूर्ति दी गई है आगे जो भी नुकसान होगा उसमे लोगों की मदद करने का लगातार प्रयास किया जा रहा है ।