
रिपोर्टिंग बाई – आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे
मंदबुद्धि युवक को जबरन घर में रखने के मामले में भाई की तहरीर पर पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
थाना क्षेत्र के लोलपुर गांव निवासी रामअजोर ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसका चचेरा भाई पंचम उम्र करीब 40 वर्ष मंदबुद्धि है जिसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता है।उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के नयपुर गांव निवासी राधेश्याम तथा उनकी पत्नी राजकुमारी बीते एक फरवरी को उसके चचेरे भाई पंचम को घर से लेकर चले गए और उसे अपने घर में बंद करके रखे हुए हैं। उसे न तो अपने घर पर आने दे रहे हैं और न ही परिवार के किसी व्यक्ति से मिलने दे रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि पीड़ित के भाई की तहरीर पर पति-पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी।