लतीफशाह बांध के निचले कुंड में दोस्तों के साथ नहाते वक्त डूबने से बालक की मौत, 45 मिनट के अथक प्रयास के बाद शव बरामद
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली सैदुपूर। प्राइम समाचार टुडे कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बांध के निचले कुंड में दोस्तों के साथ नहाते समय डूबने से सोनू कुमार बिंद 15 वर्ष की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लगभग 45 मिनट के अथक प्रयास के शव को कुंड से बाहर निकाला गया। कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के
गरला, पीतपुर नई बस्ती गांव निवासी दशरथ बिंद का पुत्र सोनू कुमार लगभग आधा दर्जन साथियों के साथ रविवार की दोपहर लतीफशाह बांध के निचले हिस्से के कुंड में नहाने गया था। नहाते वक्त वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा जब तक आसपास के लोगों को किशोर के डूबने की जानकारी हुई उसे निकालने के प्रयास में लोग जुट गए लेकिन वह गहरे पानी में समा चुका था, सूचना पर रामपुर चौकी प्रभारी
अभिनव कुमार मौके पर आये और रेस्क्यू ऑपरेशन चलवाया तब तक क्षेत्राधिकारी राजीव सिसौदिया थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए लगभग 45 मिनट के अथक प्रयास के बाद युवक के शव को पानी से ढूंढ निकाला गया। उधर सोनू के साथी उसके घर वालों को घटना की जानकारी दिया तो परिवार के लोग रोते बिलखते मौके पर
पहुंच गए। दशरथ बिंद के दो बड़ी बेटियां और दो पुत्र थे जिसमें सोनू तीसरे नंबर पर था पुत्र की मौत के बाद परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक की मां पुत्र की शोक में रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अंत परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।