
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे अगर आप खावा खरीदने की सोच रहे हैं तो आप बड़े ही सावधानी के साथ खोवा खरीदें क्योंकि यहां मुनाफा खोर मिलावटी खोवा बेचकर आपकी सेहत को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं जनपद में लगातार जिलाधिकारी को मिलावटी खोवा बेचने की बार-बार शिकायत मिल रही थी जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य विभाग ने खोवा मंडी में छापेमारी कियाजिसमें बड़े पैमाने पर मिलावटी खोवा विक्रेता भाग खड़े
हुए वहीं बरामद खोवा को जब्त कर नष्ट कर दिया गया विदित हो कि मुगलसराय रोडवेज के पास से खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली खोवा बनाने के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पीडीडीयू नगर में की गई छापेमारी में टीम ने तीन गाड़ियों से लगभग 25 कुंटल पाउडर से बना खोवा बरामद किया।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कई दिनो से कि नगर में पाउडर से मिलावटी खोवा नगर मेंं खुलेआम बिक रहा हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 25 कुंटल पाउडर से बना खोवा जब्त किए गए जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये होगें। इस कार्रवाई में पकड़े गए खोवे को मौके पर ही नजदीकी पोखरी में नष्ट करा दिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि यह
कार्रवाई त्यौहारी सीजन में मिठाई की बढ़ती मांग के दौरान की गई है। जब अक्सर मिलावटी खाद्य पदार्थों का कारोबार बढ़ जाता है। तो इस तरह के नकली खोवे का इस्तेमाल मिठाइयों में किया जाता है, जो स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक हो सकता है। वही खाद्य सुरक्षा विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे केवल प्रामाणिक दुकानों से ही मिठाइयां खरीदें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत विभाग को दें।
मौके पर फूड विभाग के सभी अधिकारी कमल निवास त्रिपाठी, फूड इंस्पेक्टर अरविंद , मौजूद रहे