
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे क्रीडा भारती जिला चन्दौली (काशी प्रांत) एवं रंजित प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्त्वाधान में महाकुम्भ प्रयागराज 2025 में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। महाकुम्भ में पधारे तीर्थयात्रियों का निशुल्क ब्लडप्रेशर, शुगर जांच व घायल एवम् चोटिल व्यक्तियो का उपचार किया गया साथ ही साथ सर्दी जुकाम, एलर्जी, त्वचा रोग, बुखार उल्टी, बदन दर्द, दंत संबंधित रोगो की जाँच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया। क्रीड़ा भारती चन्दौली (काशी प्रांत), रंजित प्रसाद मेमोरियल ट्रस्ट के डा. आन्नद कुमार श्रीवास्तव एवम् उनकी टीम को निस्वार्थ सेवाभाव के लिए अन्नत शुभकामनाएँ।