
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
दीनदयालनगर(चंदौली)।प्राइम समाचार टुडे मकर संक्रांति का पर्व जहां धूमधाम से मनाया गया वहीं पतंग के शौकीनों ने खूब पेंच भी लड़ाए। लेकिन दूसरी तरफ पतंगबाजी में इस्तेमाल चाइनीज मांझे से जिले में दो घटनायें हुई। जिसमें चेहनिया विकास खंड क्षेत्र के टांडाकला गांव में एक मासूम की उंगली कट गई वहीं दूसरी तरफ दीनदयाल नगर में बाइक से जा रहे एक युवक की नाक कट गयी। दोनों घायलों का निजी अस्पताल में उपचार कराया गया है। लोगों ने चाइनीज मांझा बेचने वालो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।
मंगलवार को चायनीज मांझे की चपेट में आकर मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंधासी स्थित एक मॉल के सामने से गुजर रहे बाइक सवार मुनीद खान की मोबाइल पर कॉल आने के बाद उन्होंने हेल्मेट का शीशा उठाकर जैसे ही बात करने की कोशिश की तभी चाइनीज मंझे से उनकी नाक कट गई जिससे वह घायल हो गये। लोगों ने बताया कि मुनीद पीडीडीयू नगर से पड़ाव की ओर जा रहे थे। नाक से खून निकलता देख वहां लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान वहां मौजूद नईबस्ती निवासी शाहिद ने घायलावस्था में उन्हें उपचार हेतु निजी चिकित्सालय पहुंचाया ।