
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली सकलडीहा। प्राइम समाचार टुडे महानिदेशक स्कूल शिक्षा लखनऊ उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में जीवन कौशल प्रशिक्षण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सकलडीहा चंदौली में आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण चार दिवसीय है। एवं राजकीय माध्यमिक विद्यालय एवं सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों को 100 की संख्या में प्रथम चरण में बुलाया गया है। इसी प्रकार दूसरे चरण में भी 100 शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रशिक्षण की शुरुआत संस्थान के प्राचार्य विकायल भारती द्वारा औपचारिक रूप से सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। डायट प्राचार्य ने प्रशिक्षण के उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि यह चार दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण कल 10 मॉड्यूल को समाहित किया हुआ है जिसे डब्लू एच ओ ने निर्धारित किया है।यह प्रशिक्षण जीवन के प्रत्येक पहलुओं में काम आने वाला प्रशिक्षण है। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ रोशन सिंह ने बताया कि 10 कौशलों में पारस्परिक संबंध कौशल, स्व जागरूकता, संप्रेषण, भावना प्रबंधन, सामानुभूति ,तनाव प्रबंधन, समस्या समाधान, निर्णय लेना, सृजनात्मक चिंतन, समालोचनात्मक चिंतन शामिल है
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस में डायट प्रवक्ता प्रवीण राय एवं डॉ बैजनाथ पाण्डेय द्वारा क्रमशः पारस्परिक संबंध कौशल एवं स्व जागरूकता पर प्रभावी सत्र लिया गया
इस अवसर पर डायट प्रवक्ता देवेन्द्र कुमार, जयंत कुमार सिंह इत्यादि मौजूद रहे।