ब्यूरो रिपोर्ट
चहनियां। प्राइम समाचार टुडे मकर संक्रांति पर पश्चिम वाहिनी गंगा घाट पर स्नान करने आयी महिला गंगा किनारे गिरकर अचेत हो गयी। जिससे घाट पर मौजूद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। गंगा घाट पर मौजूद इंस्पेक्टर डॉ आशीष मिश्रा मौके पर पहुँचकर महिला को अन्य पुलिस कर्मियों के सहयोग से यात्री प्रतीक्षालय में ले आये। जहाँ ड्यूटी के लिये
आये चिकित्सक व अन्य कर्मी गायब रहे। घाट पर मौजूद उद्घोषक ने गंगा घाट पर चार बार स्वास्थ्य टीम को अचेत महिला के पास आने के लिये एलाउन्स किया लेकिन कोई कर्मी नहीं आया। फिर एम्बुलेंस के लिये एलॉउंस किया गया लेकिन एम्बुलेंस भी नहीं था। महिला की नाजुक हालत देखते हुए इंस्पेक्टर डॉ आशीष मिश्रा अपने मातहतों को तत्काल अपनी गाड़ी में महिला
को रखकर अस्पताल पहुंचाने की बात कहते हुए स्वयं ही महिला को लेकर पीएचसी चहनियां पहुंचे। जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया गया। सोशल मीडिया से मिली सूचना के आधार पर महिला के परिजन पीएचसी चहनियां पहुंचकर उनकी पहचान सुरतापुर निवासिनी सावित्री गुप्ता पत्नी स्व नन्दलाल गुप्ता के रूप में किया। गंगा घाट पर मौजूद लोग मकर संक्रांति के लिये बलुआ गंगा घाट पर शासन द्वारा लगाये गये डॉक्टर कर्मियों व एम्बुलेंस चालक को कोसते नजर आये जो मौके से नदारद थे। वहीं बलुआ इंस्पेक्टर डॉ आशीष मिश्रा के तत्परता व दरियादिली की प्रशंसा कर रहे थे।