ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान शुरू किया गया है। मंगलवार को आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा के नेतृत्व में सकलडीहा के आसपास कोचिंग सेंटर और स्कूलों में पहुंचकर युवाओं को नशा से होने के बाद दुष्परिणाम के प्रति सचेत करते हुए संकल्प दिलाया। इस मौके पर काफी संख्या में युवा और छात्र मौजूद रहे। आबकारी
इंस्पेक्टर दीपक ओझा ने बताया कि वर्तमान में भारत में बच्चों एवं युवाओं में नशीली दवाओं नारकोटिक व मादक पदार्थों के दुरुपयोग (सेवन प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। जिससे उनका चारित्रिक विघटन हो रहा है । जिसका प्रभाव उनके पारिवारिक और सामाजिक विघटन के रूप में भी परिलक्षित हो रहा है। जो अंततः देश के विकास में बाधक हो रहा है। नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के दुरुपयोग तथा इसके अवैध व्यापार की रोकथाम के लिये राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से
एक युद्ध नशे के विरुद्ध देशव्यापी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इस क्रम में जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में सकलडीहा, नईबाजार, डेढावल, कमालपुर चहनिया आदि स्थानों पर बच्चों एवं युवाओं को नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं उसके अवैध व्यापार की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया। इस दौरान कोचिंग व अन्य संस्थानों में जाकर लोगों को जागरूक करते हुए नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई। इस मौके पर आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा सहित अन्य रहे।