Buro report
prime samachar today
सकलडीहा।कोतवाली के नई बाजार चौकी से चंद कदम की दूरी पर अवैध बालू की मंडी चलाई जा रही है।यह पूरा अवैध काम एक निजी स्कूल के परिसर में हो रहा है।यहा से बड़े ट्राली युक्त ट्रैक्टर से विभिन्न कस्बा और गांवो में ऊंचे दामों पर बिक्री किया जा रहा है।इससे राजस्व को लाखों का चूना लग रहा है।इसके साथ ही सड़के क्षतिग्रस्त हो रही।और हादसों का खतरा भी बना रहता है। नई बाजार के निजी कान्वेंट
स्कूल के परिसर में ट्रकों से बड़ी मात्रा में बालू गिराकर यहा से बड़ी ट्राली युक्त टैक्टर पर 200 से 300 फुट बालू लोडर से लोड कर बालू माफिया विभिन्न कस्बों, गांवो में बिक्री कर रहे है।अपने निजी लाभ के लिए राजस्व को भारी क्षति पहुचाई जा रही है।इसके साथ ही यह ट्रैक्टर सड़को पर काल बनकर दौड़ते है।जिससे आएदिन हादसा होता है।और छोटे पुल पुलिया क्षतिग्रस्त हो रहे है।लेकिन सबसे बड़ी बिडम्बना यह है
कि यह कानून के रखवाले के आँख के सामने हो रहा है।ग्रामीणो का कहना है कि नई बाजार पुलिस सुविधा शुल्क लेकर यह अवैध बालू की मंडी चलवा रही है।लोगो ने जिलाधिकारी से उक्त बालू माफिया पर कार्यवाही की मांग किया है।और इसके हर अवैध कार्यो की जांच की मांग किया है।इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा का कहना है कि बालू जब्त कर बालू माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।