
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा।प्राइम समाचार टुडे तहसील सभागार में शनिवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न मामलों के 61 शिकायती पत्र आए।इसमे पाँच का मौके पर निस्तारण किया गया।लेकिन तहसील दिवस में किसी थाना का प्रभारी नही पहुचा।जिसपर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने नाराजगी जताई और रिपोर्ट डीएम निखिल टीकाराम फुण्डे को भेजने की बात कही।
शासन लोगो की शिकायतों को लेकर गंभीर है।यही कारण है कि तहसील दिवस और थाना दिवस का आयोजन कर इनका प्रमुखता से निस्तारण करने का निर्देश दिया है।ताकि लोगो को अनावश्यक परेशान न होना पड़े।लेकिन मातहत इसपर पानी फेर रहे है।शनिवार को ऐसा ही सकलडीहा तहसील में देखने को मिला।जहा तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले चार थाना में से कोई भी थानाध्यक्ष नही पहुचा।जिससे पुलिस संबंधी मामलों का निस्तारण नही हो पाया।इसको लेकर एसडीएम काफी सख्त है।उन्होंने इसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए रिपोर्ट डीएम को भेजने की बात कही है।इस मौके सीओ रघुराज,बीडीओ विजय कुमार सिंह,एबीएसए अवधेश राय,अजय बहादुर सिंह,गयासुद्दीन,वेदप्रकाश चौबे सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी रहे।