
फोटो-4
डीडीयू नगर। रंगकर्म व रंगसंस्कृति को समर्पित जनपद की रंगमंचीय सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था ने नुक्कड़ नाटक को जीवन समर्पण करने वाले रंगमंच के जिवन्त कलाकार स्व0 सफदर हाशमी को पुष्प अर्पित कर श्रध्दाजंली दी।
श्रध्दाजंली देते हुए मुख्य अतिथि मुगलसराय शहर कांग्रेस कामेटी के उपाध्यक्ष दशरथ चौहान ने कहा कि रंगशाला के बारे मे बहुत तो नही जानता हूँ परन्तु आध्यात्मिक हो या सामाजिक हो सुक्ष्म तरिके से देखा जाए तो कलाकारो का बहुत बड़ा योगदान समाज के बदलाव मे रहा है। परन्तु जब समाज कोअलग दिशा देने की बात आई तो नाटक करते हुए ही 2 जनवरी 1989 को गोली मारकर हत्या कर दी गई. ऐसे समाज को नई दिशा देने वाले कलाकार को रंगनमन। संजय सिह शक्ति ने कहा कि आज भी जब अपनी बात कहने की बात आती हैं तो मन यही कहता है अभिनय के माध्यम से अपनी बात कह दें। निर्देशक विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि स्व0. सफदर हासमी जो कि कम्युनिस्ट थे और नाटक के जिवन्त कलाकार थे उनका जाना हम कलाकारो के लिए अपूर्ण क्षति है। श्रध्दाजंली देने वालो मे प्रमोद अग्रहरि, देवेश महाराज, रविशंकर, राजू एक्टर हेमेन्त विश्वकर्मा, अभिनय महाराज उपस्थित रहें।