
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठीनवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के विश्नोहरपुर गाँव में स्थित इंडोर स्टेडियम में चल रहे तीन दिवसीय अवध बैडमिंटन प्राइजमनी चैम्पियनशिप का समापन बुधवार को विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुआ।
कैसरगंज सांसद करण भूषण सिंह के पैतृक गाँव विश्नोहरपुर में आयोजित तीन दिवसीय अवध बैडमिंटन प्राइजमनी चैम्पियनशिप में तीसरे दिन मेंस डबल में विजेता गोरखपुर के अयान खान व विप्रांश रहे। उन्होंने अयोध्या के अभय मोटवानी व अंकित वर्मा को 21/17 व 25/23 से पराजित किया। वहीं 60 प्लस डबल में बहराइच के राणा अनिल सिंह व राकेश की जोड़ी ने विजेता काख़िताब हासिल किया, जबकि संदीप सिंह व सीताराम उपविजेता का सम्मान मिला। सभी विजेताओं को पूर्व सांसद वृजभूषण शरण सिंह ने नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर चेयरमैन,डा सत्येंद्र सिंह, डा नवीन सिंह, पिंकल सिंह, डा अजय मिश्र, सतीश सिंह, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।