कोतवाली पुलिस ने नकली शराब सहित उपकरण किया गया बरामद।

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे थाना सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अवैध शराब सहित उपकरणबरामद किया पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक सकलडीहा हरिनरायण पटेल मय हमराहियों संग क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे कि सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा सकलडीहा में अवैध रुप से देशी नकली शराब की पैकिंग कर आस-पास के दुकानो पर तथा आस-पास के क्षेत्र मे ले जाकर बेची जा रही है। सूचना के आधार पर सकलडीहा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक कमरे के अन्दर जाकर देखा गया तो देशी शराब की खाली एवं भरी हुई पाउच रैपर ढक्कन ,पैकिंग करने वाली मशीन,सीसी 21 अदद खाली तथा 1 शीशी में आधा भरा केमिकल,दो प्लास्टिक की बाल्टी,एक प्लास्टिक का मग्गा,एक कैची,एक टेप ,दो अदद पानी का जार ,20 लीटर का लकडी का गुटका, स्टील का कण्डाल 50 लीटर का व अन्य सामान बिखरे हुए मिले, कमरे मे ब्ल्यू लाइम देशी मसाला अवैध अपमिश्रित शराब मिला गिनती कराया गया तो कुल 112 पाउच प्रत्येक पाउच मे 200 मिली0 अवैध अपमिश्रित शराब मिली जिसके पाउच पर ब्ल्यू लाइम देशी शराब मसाला मात्रा 200 मिली0 तीव्रता 36% अंकित था। कुल 22 लीटर 400मिली0 अवैध शराब अपमिश्रित दिनांक 31.12.2024 समय 21.50 बजे बरामद हुआ। मौके पर सरकारी देशी शराब जैसी ही कापी राईट कर नकली अपमिश्रित शराब बनाकर भरी गयी है। तथा शीशी बोतल पर WHEEZALHONOEOPAJHYDILUJIANGINSENG30C रेपर लगा हुआ था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-01/2025 धारा 60(2)/60/63 EX ACT व 271/274 BNS व 63/65 कापी राइट ACT 1957 का पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
1.ब्ल्यू लाइम अपमिश्रित मसाला अवैध शराब 112 पाउच में 200 मिली0 कुल 22 लीटर
2.400 मिली0 ब्ल्यू लाइन देशी मसाला खाली पाउच कुल 161 अदद
3.एक लोहे के पाउचिंग/पैचिंग मशीन खाली शीशी 21 अदद
4.एक सीसी मे आधा भरा केमिकल दो अदद बाल्टी प्लास्टिक
5.01 मग्गा प्लास्टिक, एक अदद कैची ,एक अदद टेप
6.दो पानी जार बीस लीटर
7.एक का गुटका
8.एक स्टील का कंडाल 50 लीटर
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने कहा कि अवैध शराब में संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक हरिनरायण पटेल
उ0नि0 देवकुमार चौबे .उ0नि0 धर्मदेव सिंह
हे0का0 बन्टी सिंह .म0हे0का0 सरोज देवी
का0 धर्मेन्द्र यादव