
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे ऑल इंडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन उ. प्र. जनपद चंदौली नगर इकाई डीडीयू नगर की एक आवश्यक बैठक रविवार के दोपहर जीटी रोड स्थित शक्ति क्लिनिक के प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में पुरानी इकाई को भंग करते हुए नई नगर इकाई के गठन के लिए सदस्य फॉर्म भरवाकर नवीनीकरण कराया गया और नये सदस्यों को फार्म फरावाया गया। इस दौरान संगठन से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा किया गया और संगठन को मजबूती से चलने के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष कमलेश तिवारी जी ने कहा कि 31 दिसंबर तक अपना फॉर्म पूर्ण कर ले ताकि जल्द से जल्द कमेटी गठित कर प्रदेश में भेजा जा सके। वही कृष्णकांत गुप्ता ने कहा कि एसोसिएशन के सभी सदस्य सक्रियता से अपनी भूमिका निभाये और सभी बैठक में समय से उपस्थित हो। बैठक में मुख्य रूप से कृष्णकांत गुप्ता, कमलेश तिवारी, प्रमोद अग्रहरी, फैयाज अंसारी, धनंजय कुमार उर्फ डीके, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद इरफान प्रकाश चौरसिया एस. फाजिल, भानु शंकर चौबे, हंसराज शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन निवर्तमान नगर अध्यक्ष फैयाज अंसारी ने किया।