
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
परसपुर गोंडा प्राइम समाचार टुडे स्थानीय तहसील क्षेत्र अंतर्गत परसपुर थाना परिसर में समाजसेवी राम प्रकाश सिंह द्वारा बनवाए गए मीटिंग हाल का पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने लोकार्पण किया। अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने राम प्रकाश सिंह द्वारा जनहित में किए गए इस पुनीत कार्य की सराहना की तथा स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर उनका हौसला अफजाई किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी करनैलगंज भारत भार्गव, क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा , अकोहरी के प्रधान व तुलसी स्मारक इण्टर कॉलेज के पूर्व प्रवक्ता टी.के. सिंह, वासुदेव सिंह चेयरमैन परसपुर, हवलदार सिंह, धनश्याम सिंह, धीर पाल यादव, शेर बहादुर सिंह, जोनी चौहान, सुनील यादव, गोविंद मिश्र प्रधान प्रतिनिधि बलमत्थर, संत बहादुर सिंह,सूर्यभान शुक्ला, रत्नेश सिंह, अनुभव सिंह, अंकित सिंह, अमन प्रताप सिंह तथा परसपुर थाने के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।