
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा)प्राइम समाचार टुडे
बाइक सवार छिनैतों ने साइकिल सवार युवक का मोबाइल झपट्टा मारकर छीन लिया और फरार हो गया। पीड़ित के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थाना क्षेत्र के अशोकपुर गांव निवासी रिंकू ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि बीते 20 दिसम्बर की रात्रि में करीब आठ बजे उसका भाई संचित नवाबगंज में काम से आ रहा था। अंधेरा होने की वजह से वह अपनी मोबाइल की लाइट जला कर आ रहा था।
गोंडा – नवाबगंज मार्ग पर एक पेट्रोल पंप के पास पीछे से आये बाइक सवार युवकों ने झपट्टा मारकर उसकी मोबाइल छीन ली और भाग गए।पीड़ित ने बताया कि बाइक सवारों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शीघ्र ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।