
ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा प्राइम समाचार टुडे कस्बा व्यापारियों की शिकायत पर मंगलवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने नाला डेन निर्माण में विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग एवं संबंधित कार्यदायी संस्था सहित व्यापार मंडल मौजूद रहे समाजसेवी एवं सोनकर प्रदेश सदस्य गोविंद सोनकर ने उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं को लेकर अवगत कराते हुए बताया कि नाला
आराजी नंबर 9.96 पर अतिक्रमणकारियों द्वारा पूरी तरफ से पाट कर कब्जा कर लिया गया है साथ ही नाला निर्माण में बाधा भी उत्पन्न की जा रही है जिस पर एसडीम अनुपम मिश्रा ने हल्का लेखपाल को नाला निर्माण में बाधा डालने वाले के खिलाफ एफआईआर कराने का निर्देश दिया साथ ही तत्काल नाला निर्माण कार्य प्रारंभ कराते हुए व्यापारियों की समस्याओं के निदान को लेकर निर्देशित किया व्यापार मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता ने बताया कि वर्षों पूर्व सकलडीहा के जल निकासी को लेकर नाला निर्माण अवस्थित था परंतु कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा नाले के ऊपर पूरी तरह से अवैध रूप से अतिक्रमण कर अवरुद्ध कर दिया गया है जिससे कि कस्बा सकलडीहा में पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई है इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि व्यापारियों की शिकायत पर नाला निर्माण प्रारंभ करा दिया गया है साथ ही संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है इस मौके पर समाजसेवी गोविंद सोनकर, पीडब्ल्यूडी विभाग अवर अभियंता, कार्यदायी संस्था कर्मचारी मौजूद रहे