ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा) प्राइम समाचार टुडे
शिक्षा क्षेत्र के लोलपुर गांव में स्थित कम्पोजिट विद्यालय में वृहस्पतिवार को शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत मुख्य अतिथि एनपीआरसी राम बख्श ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर की। बैठक में शिक्षक संकुल अपूर्व ने शिक्षा और उसके रचनात्मक ठांचे के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों ने विभिन्न माध्यमों से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शिक्षिका रेखा और रेहाना ने बच्चों को निपुण बनाने के तरीकों पर प्रकाश डाला। मंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र संतोष को प्रशस्ति पत्र देकर शिक्षक और शिक्षिकाओं ने सम्मानित किया।
इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापिका विभा मिश्रा, सहायक अध्यापक धर्मेंद्र सिंह, प्रियंका सिंह, रेखा सिंह, वर्षा सिंह, आराधना सिंह, श्वेता सिंह, श्वेता श्रीवास्तव, अभिषेक पांडे मौजूद रहे।
Leave a Reply