रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कूड़ा बाजार चौकी अंतर्गत काली महाल चौराहा स्थित प्राचिन मॉ काली मंदिर के सटे पान की गुमटी का ताला तोड़कर हौसला बुलंद चोरों ने नगदी सहित सामानों पर किया हाथ साफ। वही चोरों ने बगल में स्थित एक अन्य गुमटी को तोड़ने का भी किया लेकिन वे असफल रहें। पान विक्रेता मनोज कुमार ने बताया कि मेरी गुमटी को तोड़कर गल्ले में रखे नगद 1500 रुपये व 1500 रुपये का सामान चोर अपने साथ ले गए, वहीं बगल में स्थित एक अन्य दुकानदार रामप्रसाद पासवान ने बताया कि चोरों मेरे गुमटी को भी तोड़ने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। वही चोरी की दूसरी घटना लाल बहादुर शास्त्री कटर स्थित डाकखाने के सामने दो गुमटियों में हुई जिसमें एक गुमटी स्वामी पप्पू ने बताया कि गुमटी का चोरों द्वारा ताला तोड़कर लगभग 1000 हजार नगदी व 1000 हजार के सामानों पर हाथ साफ करने के बाद बगल में स्थित योगेश की गुमटी को भी चोरों ने तोड़ने की कोशिश किया लेकिन वे यहॉ भी असफल रहें। बताते चले की कहीं ना कहीं चोरी जैसी घटना नगर में फिर तेज़ी से बढ़ने लगी है जो पुलिस के लिए एक चुनौती साबित हो रही है। अब देखना यह है कि क्या प्रशासन चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में सफल हो पाता है। वही क्षेत्रवासियों की माने तो काली महाल चौराहे पर पूर्व सीओ रहें अनिरुद्व सिंह जी द्वारा राजीव गॉधी पर्क के चारो तरफ सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया था, लेकिन महिने पहले सीसीटीवी कैमरा खराब पड़ा हुआ हैं इसकी सूचना कई बार प्रशासन को दिया गया लेकिन प्रशासन अभी तक कैमरा ठीक नही करा पाई। पुलिस प्रशासन द्वारा आये दिन गस्त किये जाते हैं बावजूद इसके आये दिन चौराहे पर मारपीट व चोरी होती रहती हैं। लोगो ने प्रशासन ने सीसी टीवी कैमरा को दुरुस्त कराने की मॉग किये हैं जिससे कि क्षेत्र में हो रहें अपराध पर अंकुश लग सके।
Leave a Reply