रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर। प्राइम समाचार टुडे राधा कृष्ण महिला महाविद्यालय व राधा कृष्ण इंटर कॉलेज अलीनगर में मंगलवार को अलीनगर प्रशासन द्वारा छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके बचाव के प्रति जागरूक करने का काम किया गया।
क्षेत्र के अलीनगर स्थित है राधा कृष्ण महिला महाविद्यालय व इंटर कॉलेज के छात्राओं को अलीनगर महिला पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने का काम किया गया। इस दौरान बताया गया कि पासवर्ड में अपरकेस, लोअर केस नंबर और स्पेशल करेक्टर का कम्बीशन रखें। सोशल मीडिया साइट्स के लिए ऑफिशियल ईमेल का इस्तेमाल करें। अपनी जन्मतिथि, नाम,मोबाइल नंबर आदि का इस्तेमाल कभी भी पासवर्ड बनाने में न करें। अगर साइबर क्राइम के तहत किसी तरह का फ्रॉड किया जाता है तो 1930 हेल्पलाइन नंबर पर तत्काल फोन करे। ताकि खाते पर तत्काल रोक लगाई जा सके। बताया कि इसके प्रति सभी लोगों को सतर्क और सजग रहने की जरूरत है। इस समय जानकारी के अभाव में बहुत से भोली भाली जनता इनके बहकावे में आकर साइबर क्राइम का शिकार हो जा रही है।
Leave a Reply