रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
चन्दौली डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सामाजिक एवं सांस्कृतिक सुर सरिता संस्था के प्रदेश सचिव एवं चंदौली भक्तिमय झांकी एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध देवी पचरा गीत भजन गायक अशोक सिद्धार्थ केसरवानी अध्यक्षता में मुगलसराय कोतवाली के सामने शनिदेव मंदिर के बगल सुभाष पार्क में अपार सफलता पूर्वक बैठक संपन्न हुई। बैठक की
मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद मुगलसराय के चेयरमैन सोनू किन्नर थी। जिस जिस झांकी कलाकार का शिकायत कंप्लेंट था सभी के समस्या का समाधान निवारण किया गया । बनारस के कुछ तथा कथित लोगों द्वारा चंदौली जिले के कलाकारों से कहा जा रहा है और धमकी दिया जा रहा है कि चंदौली जनपद के कलाकार बनारस में काम नहीं कर सकते हैं। भक्तिमय झांकी एसोसिएशन के अध्यक्ष गायक अशोक सिद्धार्थ केरसवानी ने जवाब देते हुए कहा कि यह बात आप लोग भी
कान खोल के सुन ले बनारस के भी कलाकार हमारे क्षेत्र चंदौली जनपद मुगलसराय से बिहार तक काम नहीं कर सकते हैं। जो बनारस में पैसा लेकर रेवड़ी की तरह कलाकारों का कार्ड बनाया गया है या बनाया जा रहा है। और पैसे का किसी भी रजिस्टर में लेखा जोखा अंकित नहीं है। सब आपस में ही पैसा का बंदर बांट कर लिया गया और किसी भी मीटिंग में आज तक हिसाब-किताब नहीं प्रस्तुत गया है।
उपस्थित पदाधिकारियों सदस्यों द्वारा इसकी घोर निंदा की गई और कहां गया कि हमारे क्षेत्र में उस कार्ड का किसी प्रकार का कोई मान्य नहीं है अर्थात वह कार्ड शून्य के बराबर है। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए संगठन को और मजबूत गतिशील बनाने पर कलाकारों ने अपना अपना विचार व्यक्त किया। बैठक में मुख्य रुप से सोनू तिवारी, लक्की माही, सोनू जायसवाल, सुलेखा बिंद, अभिषेक कुमार, अरमान खान, अमित कुमार, लल्लू लाल, दीपक यादव, राकेश पाण्डेय सहित सभी पदाधिकारी सदस्य गण उपस्थित थे। बैठक का सफल संचालन प्रमोद कुमार अग्रहरि ने तो सभी कलाकारों के प्रति आभार व्यक्त गोपी जायसवाल ने किया।