ब्यूरो रिपोर्ट
चहनियां प्राइम समाचार टुडे बलुआ थाना क्षेत्र के महगांव के बंशीपुर नहर के समीप खेत मे 35 वर्षीय युवक मुन्ना यादव की शव मिला वही पास में दारू की शीशी ,मोबाइल, दो पहिया वाहन व हत्या में प्रयुक्त चाकू मिला । ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौके पर फोरेंसिक की टीम भी पहुच गयी । वही को घटना लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार बंशीपुर स्थित अमिलाई नहर के पास महगांव बार्डर पर खेत मे धानापुर थाना क्षेत्र के देवरापुर के युवक मुन्ना यादव का शव मिला है । मृतक का गला रेता हुआ था । शव के पास पुलिया के नीचे नहर में दारू की शीशी,चीखना,मोबाइल व पुल पर दो पहिया वाहन,चाकू मिला है । सुबह टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने देखा तो
चहनियां प्राइम समाचार टुडे बलुआ थाना क्षेत्र के महगांव के बंशीपुर नहर के समीप खेत मे 35 वर्षीय युवक मुन्ना यादव की शव मिला वही पास में दारू की शीशी ,मोबाइल, दो पहिया वाहन व हत्या में प्रयुक्त चाकू मिला । ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मौके पर फोरेंसिक की टीम भी पहुच गयी । वही को घटना लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी । प्राप्त जानकारी के अनुसार बंशीपुर स्थित अमिलाई नहर के पास महगांव बार्डर पर खेत मे धानापुर थाना क्षेत्र के देवरापुर के युवक मुन्ना यादव का शव मिला है । मृतक का गला रेता हुआ था । शव के पास पुलिया के नीचे नहर में दारू की शीशी,चीखना,मोबाइल व पुल पर दो पहिया वाहन,चाकू मिला है । सुबह टहलने के लिए निकले ग्रामीणों ने देखा तो
कोतवाली पुलिस को सूचना दिया । मौके पर पहुचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । शव की शिनाख्त होने पर परिजनों को जानकारी दी गई । पिता शोभनाथ यादव ने बताया कि मुन्ना मेरे साथ खेतीबारी में हांथ बंटाता था । पांच दिन पूर्व चहनियां स्थित एक हॉस्पिटल में मुन्ना की पत्नी पूजा ने पुत्री को जन्म दिया । जो प्रतिदिन भोजन लेने घर जाता था । सोमवार की शाम को वह सकलडीहा पैसे लेने के लिए गये थे । इस बाबत प्रभारी निरीक्षक डॉ.आशीष मिश्रा का ने बताया कि युवक की हत्या कर फेंके है । मृतक परिवार में छोटा था । पिता शोभनाथ,माता छबि देवी,बड़ा भाई बबलू व बहनों का रोकर बुरा हाल है । मामले के खुलासे को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है
Related Articles
Tags
Chandauli news
URL Copied