ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा। प्राइम समाचार टुडे बदलते मौसम के मिजाज से जबरदस्त ठंड ने दस्तक दी है।इसी को देखते हुए शासन की तरफ से सकलडीहा तहसील को कंबल मुहैया कराया गया।यह कंबल राजस्व निरीक्षकों के जरिए गांव के गरीब और निराश्रित लोगो तक पहुचाया जाएगा।इसके साथ ही अलाव भी जलवाया जायेगा।आपको बता दे कि सकलडीहा सहित पूरे क्षेत्र में ठंड बढ़ गई है।सर्द हवाओं से लोग शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे है।इस सर्द मौसम में सबसे अधिक परेशानी गरीब,असहाय और निराश्रित लोगो को होती है।ठंड से बचाव के लिए तहसील प्रशासन ने कमर कस ली है।एसडीएम
अनुपम मिश्रा ने बताया कि 1300 कंबल तहसील में आ चुका है।यह पूरा कम्बल तहसील क्षेत्र के 441 गांवो में वितिरित किया जाएगा।13 राजस्व निरीक्षक गांव के अति गरीब,असहाय और निराश्रित लोगो को चिन्हित कर देंगे।साथ ही उनका फ़ोटो लेकर आपदा पोर्टल पर लोड किया जाएगा।कहा कि इसके साथ ही कुल 21 स्थानों पर अलाव भी जलवाया जाएगा।जिससे लोगो को ठंड से निजात मिल सके।इस मौके पर तहसीलदार अजीत सिंह,प्रदीप सिंह,रामप्रवेश सहित अन्य राजस्व निरीक्षक और लेखपाल रहे। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि शासन स्तर पर तहसील को 1300 कम्बल प्राप्त हुए हैं जिन्हें राजस्व कर्मियों के माध्यम से गरीबों में वितरित किया जाएगा