रिपोर्टिंग श्री प्रकाश यादव
चहनियां चंदौली प्राइम समाचार टुडे क्षेत्र के बलुआ मुख्य मार्ग पर लोक निर्माण विभाग द्वारा नाली या पाइप न देने से पचास मीटर से ज्यादा सड़क कटकर बड़ी खतरे को दावत दे रही है । अब तक दर्जनों लोग इसमे गिरकर चोटहिल हो चुके है । शिकायत के बाद भी पानी निकासी की ठोस व्यवस्था न होने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दिया । चहनियां वाया बलुआ मार्ग क्षेत्र का व्यस्ततम मार्ग है । हजारो लोग मार्ग से क्षेत्र दर्जनों गांव व वाराणसी के लिए पुल होकर इसी मार्ग से आते जाते है ।
चहनियां कस्बा के बाहर खण्डवारी- सोनहुला सरहद पर मुख्य मार्ग किनारे उत्तर पटरी पर पचास मीटर से ज्यादा कट गया है । अंदर ही अंदर सड़क पोल हो चुका है । जो कभी भी भारी वाहन से पूरी सड़क धंस सकती है । यही अब तक इसमे दर्जनों लोग गिरकर चोटहिल भी हो चुके है । प्रधान व ग्रामीणों द्वारा बार बार शिकायत के बाद भी सड़क पर नाही नाली बनायी गयी और नही
पाइप लगाया गया । जिसे लेकर ग्रामीणों ने प्रधानपति सतीश गुप्ता के साथ प्रदर्शन कर चेतावनी दिया । प्रधानपति सतीश गुप्ता का कहना है कि लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है ।
प्रदर्शन करने वालो में प्रधानपति सतीश गुप्ता,कन्हैया यादव,राजू गुप्ता,राधे यादव,पंकज गुप्ता,रामभरोस गुप्ता आदि उपस्थित रहे ।