रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
चन्दौली प्राइम समाचार टुडे सदर कोतवाली क्षेत्र के गया रेलवे लाइन पर बनोली फाटक के पास शनिवार की देर शाम रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। रविवार को शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अलीनगर थाना क्षेत्र के जीवनपुर गांव निवासी मोहन राम का 27 वर्षी पुत्र ओमप्रकाश उर्फ उदल शुक्रवार को मधुपुर अपने बुआ के घर गया हुआ था। देर शाम अपनी मां शारदा देवी के साथ वापस लौट रहा था। रेलवे फाटक बंद होने के कारण मां को पैदल ही रेलवे लाइन पार कराकर अपने स्वयं मोटरसाइकिल सहित पार होने लगा। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही इसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना व पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रविवार को शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।