ब्यूरो रिपोर्ट
वाराणसी प्राइम समाचार टुडे महिलाएं समाज में परिवर्तन की निर्माता होती हैं, क्योंकि महिलाएं किसी भी कार्यक्षेत्र में अपना योगदान मातृत्व भाव से देती हैं और उस पर निरन्तर अपनी सोच और जिज्ञासा को लेकर तटस्थ रहती हैं। उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानन्दपुर में राष्ट्रीय महिला आयोग, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों का “सी इज द चेंज मेकर” परियोजना के
अंतर्गत “महिलाओं का राजनीति में प्रतिनिधित्व” पर क्षमता संवर्धन विषयक आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ अवसर पर सरिता गुप्ता, उपनिदेशक, दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बख़्शी का तालाब, लखनऊ ने अपने सम्बोधन में व्यक्त की। सत्र का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सहायक निदेशक, डॉ. सीमा राठौर, उपनिदेशक सरिता गुप्ता, जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह एवं
प्रतिभागियों ने संयुक्त रूप से किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद वाराणसी से चयनित महिला पार्षद, ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्यों सहित 40 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ0 दयाराम विश्वकर्मा रिटायर्ड जिला विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को 73वा संविधान संशोधन एवं पंचायतीराज व नगरीय निकाय की व्यवस्था तथा महिलाओं के सशक्तिकरण की जानकारी देते हुए कहा कि “महिलाएं इस धरा पर ईश्वर की अनुपम कृति हैं”।
इसी कड़ी में सेवा निवृत्त मुख्य विकास अधिकारी हीरालाल ने प्रशिक्षुओं को पंचायतीराज संस्थाओं की कार्य प्रणाली और महिला जनप्रतिनिधियों की भूमिका के बारे जानकारी दी। वही मास्टर ट्रेनर सुरेश पाण्डेय ने प्रतिभागियों को लोकतंत्र का आधार एवं विभिन्न विभागों का संस्थागत ढांचा के बारे में जानकारी दी। इसके पूर्व जिला प्रशिक्षण अधिकारी विमल कुमार सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों का संस्थान परिवार की तरफ से स्वागत किया व तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा से सभी को अवगत कराया।
इस अवसर पर सत्र प्रभारी संजय कुमार, सुरेश तिवारी, राधेश्याम यादव, पार्षद रिजवाना शाहिना फिरदौस, बेबी कुमारी, गरिमा सिंह, कनकलता मिश्रा, गीता सिंह, सुशीला देवी, इंद्रारानी, फरजाना, सीमा वर्मा, प्रधान निर्मला देवी, अनिता पटेल, चंद्रतारा, मंजुला देवी, रेखा देवी, मीता देवी, कविता, पूनम, सोनिया देवी, ग्राम पंचायत सदस्य गायत्री देवी, दुर्गा मिश्रा, संगीता देवी आदि की उपस्थिति रही।
(फोटो)