
ब्यूरो रिपोर्ट
सैयदराजा(चंदौली) प्राइम समाचार टुडे राजकीय महिला महाविद्यालय चंदौली के प्रांगण में गुरुवार को प्राचार्य प्रो0नरेंद्र प्रताप गुप्ता की अध्यक्षता में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन सत्र् आयोजित किया गया । उद्घाटन सत्र् का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो0 सुधा पांडेय प्राचार्य,पं0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेवापुरी वाराणसी, विशिष्ट अतिथि डा0 अमित कुमार राय असि0 प्रो0 पं0 दीनदयाल उपाध्याय महाविद्यालय एवं प्राचार्य प्रो0 नरेंद्र प्रताप गुप्ता संयुक्त रूप से माॅ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया । तत्पश्चात छात्रा
साधिका पाण्डेय, रोशनी केशरी एवं दिव्य ज्योति द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई । उक्त अवसर पर प्राचार्य एवं अन्य वरिष्ठ प्राध्यापकगण द्वारा मा0 मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं उनका बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया। छात्रा सरिता तिवारी द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया । इसके उपरांत क्रीड़ा सचिव डा0 अवनीश कुमार सिंह द्वारा दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह की कार्य योजना
प्रस्तुत की गई एवं पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि प्रो0 सुधा पांडेय ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में खेल हमें बहुत कुछ सिखाता है, खेल के द्वारा सहयोग एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना, निर्णय लेने की क्षमता, नेतृत्व क्षमता एवं आत्मविश्वास का विकास होता है । उन्होंने कहा कि बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक विकास हेतु खेल-कूद बहुत आवश्यक है । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा0अमित कुमार राय ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को प्रेरित करते
हुए कहा कि खेल-कूद में किसी भी प्रकार के भय का कोई स्थान नहीं है और असफल वही होता है जिसने सफलता के लिए प्रयास करना छोड़ दिया हो । खेल-कूद से हम स्वस्थ और निरोगी रह सकते हैं । प्राचार्य प्रो0 नरेंद्र प्रताप गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने और उन्हें अपने आचरण में सादा जीवन, उच्च विचार और उच्च कर्तव्य को अपनाकर चलने का आह्वान किया । कार्यक्रम का संयोजन क्रीड़ा सचिव डा0 अवनीश कुमार सिंह एवं संचालन
समारोहक डा0 सर्वेश तिवारी ने किया । धन्यवाद ज्ञापन डा0 अभय राज यादव द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ किये जाने की घोषणा की । विशिष्ट अतिथि द्वारा प्रतिभागी
छात्राओं को शपथ ग्रहण कराया गया । प्रतियोगिताओं में विजेता छात्राओं को अतिथियों ने मेडल एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर डा.रवि प्रकाश, डॉ. हेमंत कुमार निराला, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. अनुराग सिंह, डॉ.नीरज सिंह, डॉ. ऋतेश गौरव,डॉ. श्रद्धा मिश्रा, डॉ. संकट मोचन झा, डॉ. अमित कुमार, प्रमोद कुमार केशरी, पवन कुमार, शिव शंकर कुमार एवं राजन पांडेय सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं ।
फोटो मेल पर भेजा जा रहा है।