ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा। प्राइम समाचार टुडे विकास खण्ड कार्यालय में तैनात एडीओ एजी की हार्ट अटैक से गुरुवार की मौत हो गई।उनकी मौत से विकास खण्ड कार्यालय सहित तीन कार्यालय बंद हो गए।शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धाजलि दी गई। मजीदाहा गांव निवासी श्यामसुंदर वर्मा (56) सकलडीहा ब्लाक में एडीओ एजी के पद पर तैनात थे।गुरुवार को घर से ड्यूटी के लिए निकले।तभी उनको हार्ट अटैक आ गया।और वह
गिर गए।आनन-फानन मे परिजन उनको अस्पताल लेकर पहुचे जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।उनकी मौत की खबर जैसे ही मिली ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह की अध्यक्षता मे शोक सभा का आयोजन किया गया,और ब्लाक को दिनभर के लिए बंद कर दिया गया।इसी तरह कृषि बीज भंडार और उपसंभाग कृषि प्रसार अधिकारी
कार्यालय पर भी शोक सभा कर बंद कर दिया गया।इस मौके पर बीडीओ विजय कुमार सिंह,एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय,एडीओ आइएसबी हवलदार यादव,पवन दुबे,राम सिंह,संजय यादव, प्रिया मौर्या, शशिकांत भारती, अरबिंद कुमार,महेंद्र यादव,भाजपा नेता मोनू सिंह,सोनू सिंह,टुनटुन सिंह सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।