
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली।प्राइम समाचार टुडे आज पूरे भारत में फिजिक्स वाला शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है फिजिक्स वाला द्वारा संचालित गुरूकुलम स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि फिजिक्स वाला के सह-संस्थापक और सीईओ अलख पांडेय समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रचनात्मक कहानी-कथन, भूमिका निर्वहन और मल्टीमीडिया प्रस्तुतियों के जरिए भारतीय
शिक्षा के विकास को उजागर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं फिजिक्स वाला के सह-संस्थापक और सीईओ अलख पांडेय का छात्रों द्वारा मंच के माध्यम से स्वागत किया। विद्यार्थियों ने प्राचीन गुरुकुल प्रणाली से लेकर आधुनिक शिक्षा की यात्रा को दर्शाया, जिसमें समग्र शिक्षा और शिक्षक-छात्र के मजबूत संबंधों पर जोर
दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत परेड से हुई, और एक खास पल तब आया जब एक विद्यार्थी ने अलख पांडेय जैसे कपड़े पहनकर मंच पर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया व विद्यार्थियों ने उनका एक कलात्मक चित्र बनाया और गंगा के वाराणसी घाटों के दृश्य को पुनः निर्मित किया जिसमें केवल रिसाइकि लेबल सामग्रियों का उपयोग किया गया। गरुुकुलम स्कूल की प्रधानाचार्या प्रियंका मुखर्जी ने कहा, “इस वार्षिक कार्यक्रम ने हमारे
विद्यार्थियों की रचनात्मकता और प्रतिभा को खूबसूरती से प्रस्तुत किया। यह उनके एक महीने की मेहनत का परिणाम है। हमें गर्व है कि अलख सर ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को गौरवान्वित किया। जहां शैक्षणिक उपलब्धियां महत्वपूर्ण हैं, वहीं ऐसे कार्यक्रम भी विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और टीम वर्क को बढ़ाने में मदद करते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं फिजिक्स वाला के सह-संस्थापक और सीईओ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज से हजारों साल पहले शिक्षा पद्धति गुरुकुलम पद्धति के रूप में स्थापित है
शिक्षा वह सफलता का मार्ग है जिसके माध्यम से गुरु और शिष्य के पारस्परिक संबंधों के संपूर्ण अभिसार का प्रतिरूप सकारात्मक रूप से समाज और देश को प्रफुल्लित करता है हमारी यह संस्था विद्यार्थियों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि व्यक्तिगत और शैक्षणिक सफलता के लिए तैयार हो सकें ।”