
रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली। प्राइम समाचार टुडे अलीनगर क्षेत्र के गंजख्वाजा गांव के नजदीक रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जिसका उम्र लगभग 30 वर्ष बताया गया। शव की शिनाख्त अभिषेक कुमार पुत्र महेंद्र निवासी गंजख्वाजा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है।बहरहाल मामले की जांच की जा रहीं है। गांव के लोगों ने सुबह रेलवे ट्रैक पर युवक का शव देखा तो पुलिस को सूचना
दी। सूचना पर पहुंची आरपीएफ मानस नगर पोस्ट द्वारा अलीनगर थाना को सूचित किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।पुलिस यह गुत्थी सुलझाने में लगी है आखिर युवक की मौत का क्या राह है।