ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोण्डा)प्राइम समाचार टुडे
नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव निवासी दो सगे भाईयों की मौत से गांव में मातम छा गया है। माता-पिता बदहवास हैं और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक भाइयों के पिता श्यामलाल ने बताया कि उनके तीन पुत्रों में सबसे बड़े बेटे राम केवल की शादी हो चुकी है। वह स्वयं और उनके बेटे मेहनत – मजदूरी करके जीवन यापन करते हैं।श्यामलाल ने बताया कि गांव के ही तुलसीराम का टेंट हाउस का कारोबार है। शनिवार को तुलसीराम की बाइक से उसका मझला बेटा राम नरायन (18) और सबसे छोटा पुत्र मोहन (15) तुलसीराम के टेंट हाउस के लिए कुर्सी लाने के लिए निकले थे।दोपहर में करीब 2:30 बजे थाना
क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव के गनेशी चौराहे पर सामने से आ रही प्राइवेट स्कूल की वैन ने अनियंत्रित होकर बाइक में ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही छोटे बेटे मोहन की मौत हो गई थी। वहीं दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मझले बेटे राम नरायन को अयोध्या के ट्रामा सेंटर ले जाया गया था जहां चिकित्सक ने उसकी गंभीर हालत को देखकर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया था। परिजन उसे लखनऊ ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि दोनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।स्कूल वैन का पता लगाया जा रहा है।
माता-पिता का रो रो कर बुरा हुआ हाल
कुछ घंटों के अंतराल पर अपने दो बेटों की मौत की सूचना मिलते ही मां उषा देवी का ह्रदय कांप गया और वह बेहोश हो गई। पिता इस असीम दुख की घड़ी में अपना सिर पीट कर रो रहे हैं। रिश्तेदारों और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मृतक दोनों सगे भाई अविवाहित थे। रामनरायन मजदूरी कर अपने पिता की घर चलाने में सहायता करता था वहीं मृतक मोहन एक स्थानीय निजी स्कूल में कक्षा 07 का छात्र था।घटना स्थल के आसपास के लोगों ने बताया कि स्कूल वैन गांव के ही एक व्यक्ति की है।