थार में अज्ञात कारणों से लगी आग , गाड़ी जलकर हुई खाक 6 माह पहले ही खरीदी गई थी थार
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली/ नोनार तुलसी आश्रम नई बाजार प्राइम समाचार टुडे चौकी अंतर्गत आज रात्रि में सार्क सर्किट से एक 20 लाख की थार गाड़ी जो दरवाजे के बगल में रोड पर खड़ी थी। अचानक तेज आवाज हुआ और जब देखा तो गाड़ी जलकर राख हो गई। बताया जाता है कि राज कुमार मौर्य नामक व्यक्ति कैथी बलुआ के निवासी हैं। इन्होंने ने एक थार गाड़ी जो मई माह में खरीदी थी । फिलहाल ऐ गाड़ी तुलसी आश्रम आयी है और रोड के किनारे खाली जगह पर महिन्द्र थार गाड़ी जिसका नं IP 65 FD9997 को खड़ी कर रखी थी । देर
रात्रि के समय 12:40 बजे अचानक बहुत तेज आवाज हुआ और जब बाहर निकला के देखा कि गाड़ी आधा जल चुकी थी तभी मैंने 112 नंबर को फोन किया और फिर फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया। फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया और रात्रि में ही चले गए। इस समय गाड़ी पुरी तरह जल चुकी है। उसका इंश्योरेंस हुआ है। अब देखना है कि
इंश्योरेंस की टीम मौके पर आकर बारिकी से जांच के उपरांत बताया कि गाड़ी में सार्क सर्किट हूवा । तभी आग लगी है। अब कारण स्पष्ट हो गया। गाड़ी मालिक के तरफ से अभी किसी प्रकार कोई व्यक्ति विशेष पर तहरीर नहीं दिया गया है।