टैक्सी और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में टैक्सी के उड़े पचखड़े, बच्ची की मौत चार घायल
ब्यूरो रिपोर्ट
चन्दौली प्राइम समाचार टुडे के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव के समीप सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर ट्रक और टेम्पू की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें टेम्पू में सवार एक बच्ची की मौत और चार लोग घायल हो गए है। हादसा इतना भीषण था कि टेम्पू के परखचे उड़ गए। बलुआ थाना क्षेत्र के नौदर गांव निवासी फैयाज अहमद की पत्नी सलमा बनो (40) वर्ष अपने पुत्र जलाउद्दीन (35), पुत्री नरगिस (25) और अपनी बड़ी पुत्री सीमा के 6 वर्षीय बेटी अतिबा के साथ पड़ाव स्थित रिस्तेदारी रिजर्व टेम्पू से जा रही थी।टेम्पू गांव का ही मुहम्मद आमिर
(35) चला रहा था।टेम्पू जैसे ही सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर बथावर गांव के पास पहुचा।बताया जा रहा है तभी टेम्पू अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से जा भिड़ा।हादसा इतना भयानक था कि टेम्पू के परखचे उड गए।वहा चीख पुकार मच गई।आसपास के लोगो ने
एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सकलडीहा सीएचसी पहुचाया।जहा चिकित्सको ने 6 वर्षीय अतिबा को मृत घोषित कर दिया।वही गम्भीर रूप से घायल सलमा, जलालुद्दीन, नरगिस व चालक मुहम्मद अमीर की गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।कोतवाल हरिनारायण पटेल ने बताया एक बालिका की मौत और चार लोग घायल हुए है।
बेखौफ चलाते हैं ट्रक एवं बंफर
स्थानीय लोगों की माने तो दिन मेंबेखौफ तरीके सेट्रक ड्राइवर याडंपर ड्राइवरगाड़ी को लेकर भागते हैंअगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो तुरंत कल के गाल में छोटे वाहन चालक समझ आते हैं वहीं इसकी शिकायत कई बार स्थानीय प्रशासन को की गई परंतु इस पर भी कोई प्रभावी लगाम नहीं लगाया जा सका जिसके कारण ये बड़े वाहन बेखौफ तरीके से फर्राटा भारते नजर आते हैं
बड़े वाहनों की चपेट में अब तक दर्जनों हो चुकी है मौतें
आम लोगों कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं में 1 वर्ष के अंदर लगभग दर्जनों मौतें बड़े वाहनों की चपेट में आने से हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से घायल होकर गंभीर रूप से अपंग या अपाहिज हो चुके हैं घटनाओं को लेकर आम जनता द्वारा विरोध किया जाता है परंतु जिला प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन इसको लेकर कभी भी गंभीर दिखाई नहीं देती है यही कारण है कि आम जनमानस बड़े वाहनों के चलने से सहमी हुई है