रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा रिंग रोड के पास भारतमाला सड़क निर्माण के दौरान अभी तक बहुत से किसानों का मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने शनिवार को पोकलेन को रोक कर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। चेताया कि बिना मुआवजा के काम नहीं करने दिया जाएगा। इसके साथ ही भुमिहिन बेघर हो रहे लोगों को अभी तक आश्वासन के बाद भी जमीन भी उपलब्ध नहीं कराई गई।
भारत माला सड़क निर्माण का कार्य इन दिनों रेवसा गांव से शुरू कराया गया है। लेकिन अभी तक बहुत से किसानों को सरकार द्वारा मुआवजा भी नहीं मिल पाया है। इसके साथ ही जमीन का सीमांकन बिना राजस्व टीम के गलत ढंग से किया गया है। बहुत से छूटी जमीनों का अवार्ड भी नहीं बन पाया है। यही नहीं तमाम किसानों की जमीन ज्यादा अधिग्रहण की जा रही है अवार्ड अधिकारियों द्वारा कम का बनाया
गया है। गांव के लगभग 150 परिवार के घर भी इसके जद में आ रहा है। इसका भी मुआवजा कम दिया जा रहा है। इसको लेकर पिछले वर्ष पूर्व तत्कालीन सांसद महेंद्र नाथ पांडेय ने एसडीएम विराग पांडेय को भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने के लिए कहा था। जिस पर इन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द सभी लोगों को जमीन उपलब्ध करा दिया जाएगा। लेकिन अभी तक जमीन उपलब्ध नहीं कराया गया। वही एक वर्ष पूर्व सर्वे कराकर मुआवजा धनराशि मकान का बनाया गया है। लेकिन महंगाई एक वर्ष में काफी बढ़ गई है। इसके
साथ ही नेशनल हाईवे व रिंग रोड में कुछ लोगों का अधिग्रहण की गई जमीन का अभी तक मुआवजा नहीं मिल पाया है आदि मांगों को लेकर किसानों ने शनिवार को भारत माला रोड में काम पर लगे पोकलेन को रोक कर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। चेताया कि जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा। हम लोग निर्माण कार्य नहीं होने देंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान विक्की यादव, निरंजन यादव, सूबेदार राम, राजनाथ, संतोष यादव, शैलेंद्र, फूलमती, राजमती, संगीता, महेंद्र गुप्ता, राजेश, सुनीता सहित सैकड़ों की संख्या में किसान शामिल रहे।