
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
हर्रैया (बस्ती) प्राइम समाचार टुडे हर्रैया तहसील के अंतर्गत मधवापुर गांव में रास्ते की जमीन पर अवैध कब्जा न्यायालय के आदेश के 09 माह बाद भी नहीं हटा पाया है। मधवापुर गांव में चकमार्ग की भूमि गाटा संख्या 141/0.0670 के कुछ अंश पर गांव की दबंग महिला मायावती पत्नी अवधेश ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। इस मामले में बीते 23 मार्च को तहसीलदार के न्यायालय में चल रहे मुकदमें गांवसभा
बनाम मायावती के संदर्भ में लेखपाल की रिपोर्ट के बाद न्यायालय द्वारा विपक्षी मायावती को बेदखल करते हुए क्षतिपूर्ति की वसूली का आदेश जारी किया गया था लेकिन आदेश के 09 माह बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटा। इस मामले में नायब तहसीलदार कमलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अवैध कब्जा हटवाने के लिए स्थानीय लेखपाल को निर्देश दिए गए हैं।वहीं जब इस मामले में स्थानीय लेखपाल सुरेश कुमार से बात की गई तो वह कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे सके उन्होंने कहा कि अवैध कब्जा हटवाने के लिए तहसीलदार से बात करिये।