अपडेटअयोध्याआरोपउत्तर प्रदेशकार्यवाहीगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौलीदुखद समाचार
वृद्ध का तालाब में उतराया मिला शव कई दिनों से था लापता जांच में जुटी पुलिस
ब्यूरो रिपोर्ट
चहनियां।चंदौली प्राइम समाचार टुडे बलुआ थाना क्षेत्र के मोहनपुरवा गांव में तालाब में 70 वर्सीय बृद्ध का उतराया हुआ शव मिला । तालाब के किनारे जा रहे लोगो ने इसकी सूचना बलुआ पुलिस को दिया । मौके पर बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा पहुचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । महगांव शिवपुर के रहने वाले
रामनाथ पाल मानसिक रूप से विक्षिप्त थे । घर से 26 नवम्बर को निकले थे । परिजनो द्वारा काफी खोजबीन के बाद शनिवार को बलुआ थाने पर सूचना दिया था । जो पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई । सोमवार की शाम को तालाब में शव उतराया देख ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दिया । मौके पर बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने शव को तालाब से बाहर निकलवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया ।