रिपोर्टिंग कृष्ण मोहन गुप्ता
वाराणसीटाइम समाचार टुडे वाराणसी मे पले बढ़े और समाज हित में कार्य करने वाले, सामाजिक उत्थान की सोच रखने वाले, समाज को नई दिशा देने के लिए हर वक्त सजग रहने वाले दुर्गा कुंड वाराणसी निवासी समाज सेवी श्री बद्री बाबू विश्वकर्मा जी का निधन आज उनके निवास स्थान पर हो गया.. उन्होने अपने जीवन काल में बहुत से सामाजिक संस्थाओ मे बिभिन्न पद पर
कार्य किया. साथ ही विश्वकर्मा समाज वाराणसी मे पूर्व में अध्यक्ष व इस समय संरक्षक के पद पर बिराज मान थे.
एेसे बद्री बाबू को श्रध्दाजंली देने के लिए मुगलसराय मे विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष घन्शयाम शर्मा के नेतृत्व मे सुभाष पार्क में शोक सभा आयोजित की गई.
जहॉ पर दो मिनट का मौन रख कर के पवित्र आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई
उसके बाद विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री घनश्याम शर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज के लिए उनके द्वारा किये गए प्रयत्न
कभी भी व्यर्थ नही जाएेगा
उनके द्वारा समाज को दिया गया अमुल्य योगदान अतुल्यनिय है!!
वह हमारे दिलो मे सदैव जिवीत रहेगे. सही मायने मे कह सकते हैं
कि विश्वकर्मा समाज के प्रहरी थे बद्री बाबू.
वही सचिव ड0आर0 के0शर्मा ने कहा कि
आज अलग अलग पहचान के अलग अलग लोग है परन्तू विश्वकर्मा सेवा ट्रस्ट के माध्यम
से मै यह कहना चाहता हूँ कि अपने समाज के अलावा सामाजिक स्तर पर किया जाने वाला उनका कार्य सदैव ही हम लोगो सफलता का मार्ग दिखलाएगा .
.श्रध्दा सूमन पुष्प अर्पित करनेे वालो मे
नन्द लाल विश्वकर्मा,
डा0सुरेश विश्वकर्मा,
ड0 शिव कुमार शर्मा
रितीक विश्वकर्मा,
सुशील कुमार विश्वकर्मा,
श्याम विश्वकर्मा,
विनोद विश्वकर्मा,
मुकेश शर्मा,
विमलेश विश्वकर्मा,
लुट्टू शर्मा,
किशन विश्वकर्मा रहे
.