
रिपोर्टिंग बाइ कृष्ण मोहन गुप्ता
पीडीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे पतंजलि योग पीठ एव भारत स्वाभिमान ऱ्यास, के तत्वाधान में आज ३दिवसीय योग विज्ञान शिविर श्री अहिरा बाबा ग्राम बरौली जन्सो की मड़ई मे जिला मुख्य संयोजक योगाचार्य श्री राजेश योगी जी के द्वारा शुभारम्भ किया गया। उन्होंने अपने
उद्धवोधन में कहा कि आज जहा जीवन के मुल आधार अन्न जल वायू दुषित हो चुके है। ऐसी स्थिति में निरोगी जीवन जीना एक चायलेन्ज है। स्वस्थ तन, स्वस्थ मन स्वस्थ बुद्धि के लिए एक मात्र औषधि योग है। जो निःशुल्क और शुद्ध है। इसको अपने नित्य दिनचर्या मे शामिल कर स्वास्थ व जीवन
सफल बनाये ।तत्पश्चात्,आसन, प्राणायाम , व्यायाम क्रिय कर के उसका लाभ भी बताये कार्यक्रम आयोजकों मे श्री ओम प्रकाश जायसवाल, त्रिभुवन विन्द, सुनिल गुप्ता, मुन्ना सिंह राम जनम पाल, बिनोद सिंह, अशोक विन्द, राजू विन्द, जोगेन्द्र पाल, फुल चन्द बिन्द, बसन्त लाल, विजय ,इत्यादी लोग उपस्थित रहे।