
ब्यूरो रिपोर्ट
चंदौली प्राइम समाचार टुडे जिला दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की ओर से जनपद के दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिलेगी। दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग में आवेदन करने वाले दिव्यांगों को तकनीकी परीक्षण होगा। इसमें पात्र मिलने वाले दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल फ्री में प्रदान की जाएगी।
इसमें पात्रता की शर्तों को पूरा करने वाले दिव्यांगों को ही मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिया जाना है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। आवेदन के बाद दिव्यांगों को उसकी हार्ड कापी जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करनी होगी है। जो दिव्यांग हार्ड कापी नहीं जमा कर पाते हैं, उनका विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन का विवरण देखा जाता है। जनपद में दिव्यांगों
को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिया जाना है। इसमें प्रथम आवक प्रथम पावक के तहत लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा। दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक ने संबंधित योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि लाभार्थी की उम्र 16 साल या उससे ज़्यादा होनी चाहिए. परिवार की सालाना आय सभी स्रोतों से 1,50,000 रुपये से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.
लाभार्थी को पहले किसी सरकारी या
सरकारी वित्तपोषित स्रोत से मोटर चालित तिपहिया साइकिल का लाभ नहीं मिला होना चाहिए.
लाभार्थी की विकलांगता को ज़िले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया जाना चाहिए अधिक जानकारी के लिए पात्र व्यक्ति कार्यालय में भी संपर्क करें योजना का लाभ ले सकते हैं