
ब्यूरो रिपोर्ट
चन्दौली प्राइम समाचार टुडे जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे व पुलिस अधीक्षक चन्दौली, आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को स्थापित रखने व अपराध नियंत्रण के लिये चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत चन्दौली पुलिस द्वारा सक्रिय अपराधियों एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में विभिन्न
अपराधिक क्रियाओ में संलिप्त अपराधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने तथा जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिये 02 आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गयी हैं। तथा इन अपराधियों को 06 माह के लिए जिले की भौगोलिक सीमाओं से निष्कासित किया गया हैं। अगर इसके बाद भी कोई शहर की सीमा में भटकता या सक्रिय दिखा तो उसके ऊपर सख्त एक्शन का पूरा प्लान पुलिस के पास तैयार रखा है। जिला बदर अभियुक्त पर पुलिस अपनी पैनी नजरें बनाए हुए है।
जिला बदर की कार्रवाई में
1.इम्तियाज पुत्र शाबिर अली निवासी ग्राम- सिकन्दरपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली उम्र लगभग 37 वर्ष।
1-मु0अ0सं0 39/2009 धारा 147/201/302/120बी भादवि थाना चकिया जनपद चंदौली
2-मु0अ0सं0 01/2024 धारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट थाना चकिया जनपद चंदौली
3-मु0अ0सं0 52/2024 गैंगस्टर एक्ट थाना चकिया जनपद चंदौली।
2- उपेन्द्र सिंह पुत्र सत्य नारायण सिंह निवासी ग्राम समूदपुर थाना बलुआ जनपद चन्दौली उम्र लगभग 55 वर्ष।
1- मु0अ0स0-62/2001 धारा 307 भादवि थाना बलुआ जनपद चन्दौली
2- मु0अ0स0-189/2005 धारा 120 बी,384,504,506 भादवि थाना चन्दौली जनपद चन्दौली
3- मु0अ0स0-91/2024 धारा 352/351(2)/127(2) बीएनएस थाना बलुआ जनपद चन्दौली।