
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे
थाना क्षेत्र के सरयू घाट चौकी के अंतर्गत खुर्दाबाद व जफरापुर गांव निवासी महिला संगीता पत्नी जितेन्द्र व रंजना पत्नी विजयपाल ने जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र देकर सरयू घाट चौकी प्रभारी सहित 05 पुलिसकर्मियों पर शराब के नशे में धुत होकर घर में घुसने और अंदरूनी कपड़े फाड़ कर नग्न करने जैसे
गंभीर आरोप लगाये हैं। वहीं इस घटना से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिससे स्थानीय पुलिस की कार्यशैली कि जमकर किरकिरी हो रही है। पीड़ित महिलाओं ने दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि दोनों के पति एक मामले में बीते 24 अक्टूबर से जेल में बंद हैं। उक्त मामले में सह अभियुक्त अनंतराम से उन लोगों का कोई वास्ता भी नहीं है। अनंतराम बंटवारा करके अलग रहते हैं। रविवार की दोपहर में सरयू घाट पुलिस
चौकी प्रभारी संजीव सिंह, आरक्षी विपिन सिंह, रविंद्र सिंह, सुनील यादव और विक्रम बहादुर सिंह साथ आए और घर में घुसकर अभद्रता करते हुए मारपीट करने लगे। महिलाओं का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उनके अंदरुनी कपड़े फाड़ कर नग्न कर दिया, इस दौरान शराब के नशे में होने के कारण पुलिस कर्मियों ने उनकी कोई बात नहीं सुनी । सरयू घाट पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव कुमार सिंह ने बताया कि अनंतराम यादव थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।यह सभी लोग आपस में झगड़ा कर रहे थे।
सूचना पर जब वह लोग मौके पर पहुंचे तो महिलाओं ने महिला पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करने लगी।वह महिलाओं को अलग कर दिए हैं। अभद्रता करने व कपड़े फाड़ने का आरोप निराधार है।वहीं घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय ने कहा है कि वायरल वीडियो के आधार पर लगाये गए आरोप असत्य एवं निराधार हैं। वहीं वायरल वीडियो में चौकी प्रभारी संजीव सिंह एक युवती को घसीट कर ले जाते हुए और एक अन्य महिला की साड़ी पकड़ते हुए दिख रहे हैं।