
रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहनगुप्ता
पीडीडीयू/चंदौली। प्राइम समाचार टुडे नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता को काशी हिन्दी विद्यापीठ ने नाट्य- रंग-कला के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान को दृष्टिगत रखते हुए मानद सम्मान भेंट किया जानकारी के अनुसार विशेष वाराणसी महानगर के महामना मालवीय सभागार, काशी सेवा समिति, राम कटोरा, लहुराबीर में प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डा. चंद्रभाल सुकुमार के अध्यक्षता में विद्यापीठ के
कुलसचिव कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के प्रमुख संयोजन/ संचालन में विद्या -सागर विशेष मानद सम्मान कुलाधिपति कवि सुखमंगल सिंह मंगल एवं कुलपति डा.संभाजी राजाराम बाविस्कर ने भेंट किया। मुख्य अतिथि भारतीय रेलवे के पूर्व राजभाषा अधिकारी, विशिष्ट अतिथि राकेश चंद्र पाठक महाकाल एवं डा.सुबाष चंद्र ने अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह- मोमेंटो आदि भेंट करके विजय कुमार गुप्ता को हरफनमौला कलाकार बताते हुए ईश्वर से इनके मंगलमय जीवन की कामना किया।