टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार छात्रा की दर्दनाक मौत,परिवार में कोहराम, मीना बाजार से सामान खरीद कर लौट रहे थे घर

ब्यूरो रिपोर्ट
सकलडीहा। प्राइम समाचार टुडे कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव के समीप सकलडीहा,अलीनगर मार्ग पर रविवार को अनितंत्रित टैंकर की चपेट में आने से इंटर की छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई।हादसा उस समय हुआ जब छात्रा अपने भाई के साथ बाजार से घर जा रही थी।सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवखर कला गांव निवासी मान्धाता पाण्डेय को दो पुत्र गणेश पाण्डेय,अनुज पाण्डेय व एक पुत्री रिमझिम उर्फ शिल्पी पाण्डेय (18) वर्ष थी।शिल्पी अपने भाई अनुज पाण्डेय के साथ सकलडीहा कस्बा में लगे मीना बाजार में सामान की खरीदारी करने आई थी।वह खरीददारी कर अपने भाई के साथ जा रही थी।बाइक भाई अनुज पाण्डेय चला रहा था।जैसे ही वह सकलडीहा अलीनगर मार्ग पर ताजपुर गांव के समीप पेट्रोल पम्प के पास
पहुचा तभी पीछे जा रहे तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी।जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और अनुज और शिल्पी सड़क पर गिर पड़े।और टैंकर ने शिल्पी को कुचल दिया।जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।और भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद टैंकर तेज गति से अलीनगर की तरफ भाग निकला।छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।मां अनीता पाण्डेय,पिता मान्धाता पाण्डेय,भाई अनुज और गणेश का रो-रोकर बुरा हाल था। प्रभारी थानाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है।परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।