abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
अयोध्याआरोपआवाजउत्तर प्रदेशउपलब्धिगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौलीबहराइच

सरयू नहर में मिली किशोरी की लाश, नहीं हुई पहचान। दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा शव।

ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
बहराइच मिहीपुरवा प्राइम समाचार टुडे जिले के जरही गांव के पास सरयू नदी में एक किशोरी का शव शुक्रवार दोपहर में लोगों ने देखा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बाहर निकलवाया। आसपास के लोगों से पहचान करवाई, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। उसकी मौत दो से तीन दिन पुराना लग रहा है।

मोतीपुर थाना क्षेत्र के गोपिया बैराज सरयू नदी जरही गांव के निकट से निकली है। नदी पर पुल भी बना हुआ है। शुक्रवार दोपहर में लोग आवागमन कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने नदी के किनारे पानी में शव देखा। इस पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस को भी शव मिलने की जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक आरके पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को बाहर निकालवाया।

थानाध्यक्ष ने किशोरी की शिनाख्त आसपास के लोगों से करवाई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। जिस पर शव को 72 घंटे पहचान के लिए जिला मुख्यालय स्थित मर्च्यूरी में रखवा दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोरी की उम्र 12 से 15 वर्ष के मध्य है। मौत भी दो से दिन पुराना लग रहा है। मामले की जांच चल रही है। पहचान के लिए फोटो अन्य थानों को भेजी गई है।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button