बच्चो की अंग्रेजी और गणित की कॉपी देखकर अध्यापकों की गुणवत्ता की जांच करेंगे बी.ई.ओ
ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
बहराइच प्राइम समाचार टुडे । बेसिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु बुधवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डी.बी.टी. के अन्तर्गत अध्ययनरत् समस्त छात्र-छात्राओं का
आधार सीड कराते हुये लाभान्वित कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया कि अंतिम चरण में समस्त छात्र-छात्रायें दिसम्बर 24 तक पूर्ण करा लिया जाय। समस्त निर्माण कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराते हुये जनप्रतिनिधियों के माध्यम से उसका उद्घाटन किया जाय। विद्यालयों में बच्चों की वास्तविक रूप में 70 प्रतिशत् उपस्थिति
सुनिश्चित कराई जाये। दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र शत-प्रतिशत् उपलब्ध कराया जाये। विद्युत कनेक्शन विहीन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन कार्य पूर्ण करने एवं हाई टेंशन लाईन हटाये जाने हेतु स्टीमेट अविलम्ब उपलब्ध कराये जाने हेतु अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया। जनपद में अध्ययनरत् 6-14 वर्ष के बच्चों की अपार आई.डी. का कार्य 15 दिवस में पूर्ण कराये जाने हेतु
निर्देशित किया गया। विद्यालयों का जनपद स्तरीय एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष निरीक्षण लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। डीएम ने 2019 से अतिरिक्त कक्षा का पैसा आ गया है और कार्य नहीं हुआ वहां पुराने प्रधानाचार्य, उक्त अवधि में तैनात प्रधानाचार्य, लेखाकार पर एफआईआर दर्ज
करायी जाय। एक हफ्ते में पत्रावली तैयार करें कि किसके खाते में पैसा गया है। पीएम श्री विद्यालय पर चर्चा करते हुए कहा कि यह मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता का विषय है इसकी धनराशि का सद्पयोग सही किया जाय। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाई जाय। जिसपर एबीएसए द्वारा बताया गया कि मदरसे संचालित है इसलिए ज्यादातर बच्चे उसी में चले जाते है।
मिड-डे-मिल की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी हासिल की। यूनिफार्म का पैसा कितने विद्यालयों में पहुंच गया है। एबीएसए कापियां चेक करने जाय तो गणित व अंग्रेजी की कापी चेक करके शिक्षक की गुणवत्ता का पता लगाये। खेल सामग्री के लिए 5 हजार रूपये सभी विद्यालयों में आया है बैडमिन्टन व बाल खरीद ले। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता,
मिड-डे-मील सहित अन्य व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लें तथा यह सुनिश्चित कराएं कि बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिले।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पयागपुर, बहराइच, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास), अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग, वित्त एवं लेखाधिकारी, कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि एवं सम्बन्धित निर्माण एजेन्सी/
कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियंता, अधिशाषी अधिकारी, नगरपालिका/नगर पंचायत, ए०डी०ओ० पंचायत, परियोजना अधिकारी नेडा, महाप्रबन्धक अग्रणी बैंक, समस्त जिला समन्वयक, समग्र शिक्षा एवं एम०डी०एम० तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी, अन्य सदस्य उपस्थित रहें। बैठक में एजेण्डा बिन्दु के अनुसार विभिन्न योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गयी।