ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी
नवाबगंज (गोंडा) प्राइम समाचार टुडे स्वाधीन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू की जयंती बाल दिवस के अवसर पर नगवा गांव स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर बाल मेले और ब्लाक स्तरीय ग्राम प्रधानों, एसएमसी अध्यक्षों एंव
स्थानीय निकाय के सदस्यों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन बृहस्पति को किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये नगर पालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह का
स्वागत खंड शिक्षा अधिकारी हर्षित पांडे ने माला पहनाकर और श्री राम लला का चित्र देकर किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने माता सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने पं जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनसे प्रेरणा लेने की अपील की साथ ही
भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने बच्चों को स्वयं में आत्मविश्वास जगाने की बात भी कही। इसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने लोगों को सम्बोधित किया। इस दौरान बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। मुख्य अतिथि एंव अन्य अधिकारियों ने
बच्चों के भोजन आदि का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के दौरान राम सुंदर ने निपुण योजना, बीडी मिश्रा ने काया-कल्प और एआरपी संजय दूबे बालिका शिक्षा एवं योजनाओं की जानकारी लोगों को दी। मंच
संचालन राहुल पांडे ने किया। इस दौरान अवनीश तिवारी, सुशील पांडे, अनिल दूबे, हंसराज वर्मा, प्रदीप सिंह, राकेश पांडे, विमला, विजय लक्ष्मी साहू, महादेव के ग्राम प्रधान शोभाराम मौजूद रहे।
ग्राम प्रधानों की इस कार्यशाला में क्षेत्र के 71 गांवों से महज आधा दर्जन प्रधानों ने ही कार्यक्रम में शिरकत की।