रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
दीनदयाल नगर(चंदौली)।प्राइम समाचार टुडे विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जे.जे नर्सिंग होम तथा आईएमए के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मधुमेह जागरुकता रैली को स्थानीय सुभाष पार्क से पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने हरी झंडी
दिखाकर रवाना किया। रैली नगर भ्रमण करते हुये सपा कार्यालय पर समाप्त हुआ। रैली में डॉ डीपी सिंह ,डॉ राजेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ एसके आर्या,डॉ सीएस झाँ, डॉ राजीव सतीश जिंदल,राजीव गुप्ता,संजय पंसारी, आलोक सिंह,सुरेश डेरोलिया, अजय कंदोई सहित स्वास्थ विभाग से जुड़े सैंकड़ों स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे। तत्पश्चात निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है जो खबर भेजे जाने तक चल रहा है।