रिपोर्टिंग बाई कृष्ण मोहन गुप्ता
डीडीयू नगर।प्राइम समाचार टुडे लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर के मुख्य परिसर में आज बी एस सी द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए महाविद्यालय के प्रबंधक श्री राजेश कुमार तिवारी ने कहा कि इस कॉलेज में सभी नए
छात्रों का हार्दिक स्वागत करता हूँ और हमारे अध्यापक आपको सर्वोत्तम शिक्षा, व्यावहारिक अनुभव देंगे जिससे कि आप अपने जीवन और करियर को मूर्त रूप दे सकें। प्रो संजय पाण्डेय ने कहा कि हमारा महाविद्यालय बौद्धिक क्षमता व तार्किक
क्षमता विकसित करने और चरित्र निर्मित करने पर बल देता है तथा हम सामाजिक मूल्यों और व्यक्तित्व निखारने पर भी ध्यान देते है। कार्यक्रम का संचालन रिया श्रीवास्तव ने स्वागत, डा सोनिया पाल व धन्यवाद ज्ञापन भारती मैडम ने किया। इस अवसर पर डा कामेश, कुमार सौरभ, शाकिब, आलोक, राहुल, रंजीत, सुनील, सुरेंद्र के साथ बीएससी के छात्र उपस्थित रहे।