abc111
WhatsApp Image 2024-09-28 at 4.52.52 PM
jjjjj
Picsart_24-10-08_20-35-37-197
aaa
PlayPause
previous arrow
next arrow
अयोध्याआदेशउत्तर प्रदेशउपलब्धिगाजीपुरगोण्डागोरखपुरचंदौलीजागरुकताजानकारी

मुरादाबाद मंडल में रिन्यूअल काम होने के कारण गाडियों के आवागमन में हुआ परिवर्तन – वाराणसी रेल प्रबंधक

पं श्याम कृष्ण त्रिपाठी
वाराणसी प्राइम समाचार टुडे रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के महरौली स्टेशन यार्ड पर प्वाइंट रिन्यूवल कार्य के परिप्रेक्ष्य में यातायात एवं पावर ब्लाँक दिये जाने के कारण गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत रहेगा।

रि-शिड्यूलिंग- लालगढ़ से 13, 28 नवम्बर, 04, 19, 25 दिसम्बर, 2024 एवं 05 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस लालगढ़ से 240 मिनट रि-शिड्यूलिंग कर चलाई जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 19 एवं 24 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 12558 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 90 मिनट रि-शिड्यूलिंग कर चलाई जायेगी।
– दिल्ली से 19 एवं 24 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस दिल्ली से 60 मिनट रि-शिड्यूलिंग कर चलाई जायेगी।

– आनन्द विहार टर्मिनस से 19 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 60 मिनट रि-शिड्यूलिंग कर चलाई जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 24 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस आनन्द विहार टर्मिनस से 60 मिनट रि-शिड्यूलिंग कर चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 24 नवम्बर, 2024 को चलने वाली 12524 नई दिल्ली-न्यूजलपाईगुड़ी एक्सप्रेस नई दिल्ली से 90 मिनट रि-शिड्यूलिंग कर चलाई जायेगी।
नियंत्रण-
– रक्सौल से 19, 25 दिसम्बर, 2024 एवं 05 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– बनारस से 19 दिसम्बर, 2024 एवं 05 जनवरी, 2025 को चलने वाली 22541 बनारस-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– गोरखपुर से 19 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– लालकुआँ से 26 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 15059 लालकुआँ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– किशनगंज से 05 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15715 किशनगंज-अजमेर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

– लखनऊ जं. से 20 एवं 26 दिसम्बर, 2024 को चलने वाली 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– सहरसा से 19 दिसम्बर, 2024 एवं 05 जनवरी, 2025 को चलने वाली 15279 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।
– मुजफ्फरपुर से 05 जनवरी, 2025 को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

Prime Samachar Today

नमस्कार मित्रो मैं prime samachar today चैनल का सीईओ की भूमिका निभा रहा हु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button